पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के लिए आवेदन 14 मार्च तक

0
sach kasamna2
Spread the love

मोहला – शैक्षणिक सत्र वर्ष 2023-24 के लिए जिले में संचालित समस्त शासकीय तथा अशासकीय महाविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी, जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं। वे 14 मार्च तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही ऐसे विद्यार्थी जिनका परीक्षा परिणाम विलंब से घोषित हुआ है और विलंब से संस्थाओं में प्रवेश हुआ है, वे भी आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं !
इसके अलावा छत्तीसगढ़ राज्य के ऐसे विद्यार्थी जो राज्य के बाहर अध्ययनरत हैं, वे 15 मार्च से 26 मार्च तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं उच्चतर) के आवेदन पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाइट पर ऑनलाईन की जा रही है। विभाग द्वारा ऑनलाईन आवेदन हेतु अंतिम तिथि 14 मार्च 2024 निर्धारित है। वहीं ड्राफ्ट प्रस्ताव लॉक करने 28 मार्च और स्वीकृति आदेश लॉक करने के लिए 30 मार्च 2024 अंतिम तिथि निर्धारित है। निर्धारित तिथि तक आवेदन जमा होगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *