औंधी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक,आरक्षक को किया गया निलंबित
मोहला -मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के औंधी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक व आरक्षक के द्वारा शराब के नशे में धूत होकर औंधी गांव के व्यापारी व भाजपा नेता के साथ मारपीट करने वाले प्रधान आरक्षक तथा आरक्षक को थाना घेराव होने के बाद एसपी रत्ना सिंह ने तत्काल प्रभाव से लंबित कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि औंधी नगर में सोमवार देर शाम को अचानक शराब के नशे में घूत होकर थाने में पदस्थ पुलिस बल ने गांव में आतंक मचाना शुरू कर दिया।इस दौरान भाजपा नेता व किराना व्यापारी जटाशंकर के दुकान में घुस कर रक्षक भक्षक का रोल अदा करतें हुए मार पीट शुरू कर दिए। घटना को लेकर थाना पहुंचे स्थानीय भाजपा नेता जटाशंकर त्रिपाठी, कंचन माला भूआर्य, राजू ठाकुर आदि लोगों से वहां भी बदतमीजी की गई। आज सुबह वारदात को लेकर औंधी के ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ लामबंद होते हुए औधी थाना का घेराव कर दिया जिसके बाद मामले का तुल पकड़ने के बाद एसपी रत्ना सिंह ने प्रधान आरक्षक तथा आरक्षक को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है।
इन्हें किया गया निलंबित
शराब के नशे में धूत होकर मारपीट के साथ दादागिरी करने वाले प्रधान आरक्षक दशरथ हुसेडी आरक्षक गुलशन उरांव को एसपी रत्ना सिंह ने निलंबित कर दिया है।
