Team India से एक दिग्गज के बाहर होने की खबर, रणजी में सेंचुरी की लग गई लाइन, क्या पुजारा-पृथ्वी को…
भेई दिल्ली. एक अनार सौ बीमार… आपने यह कहावत तो सुनी ही होगी. भारतीय क्रिकेट टीम पर यह कहावत सटीक बैठती है. यहां एक जगह खाली होती है तो उसे भरने के लिए अनेक दावेदार सामने आ जाते हैं. जैसे कि शुक्रवार को एक खबर आई कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोटिल हैं और टीम से बाहर हो सकते हैं. शाम होते-होते रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में कई क्रिकेटरों ने शतक ठोककर इस जगह को भरने के लिए अपना दावा ठोक दिया. इनमें चेतेश्वर पुजारा, पृथ्वी शॉ से लेकर देवदत्त पडिक्कल तक शामिल हैं. ये सारे शतक इसलिए अहम हैं क्योंकि एक-दो दिन के भीतर ही भारत-इंग्लैंड सीरीज (India vs England) के लिए बीसीसीआई टीम घोषित करने वाला है.
36 साल के चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने सौराष्ट्र के लिए 110 रन की बेहतरीन पारी खेली. राजस्थान के खिलाफ इस मुकाबले में सौराष्ट्र ने पहला विकेट बिना रन बनाए ही गंवा दिया था. इसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए चेतुश्वर पुजारा क्रीज पर डट गए. उन्होंने अपनी छवि के मुताबिक एक छोर संभालते हुए 230 गेंद पर 110 रन बनाए. उनकी पारी की बदौलत सौराष्ट्र ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 242 रन बना लिए थे.
चोट के बाद वापसी कर रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने भी 159 रन की धमाकेदार पारी खेल बताया कि वे अब ना सिर्फ फिट हैं, बल्कि फॉर्म में भी हैं. छत्तीसगढ़ के खिलाफ इस मुकाबले में मुंबई के लिए पृथ्वी शॉ के अलावा भूपेन ललवानी (102) ने भी शतक जमाया.
