ग्राम खुर्सीटीकूल मे पुलिस अधीक्षक ने जन चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्या

0
IMG_20240227_171509
Spread the love

अंबागढ़ चौकी – थाना क्षेत्र के ग्राम खुर्सीटीकुल में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों से रूबरू हुए । एसपी ने लोगो की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण होने ग्रामीणों को आश्वस्त किया । जन चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को वर्तमान में हो रहे सायबर क्राईम, एटीएम फ्राड, केवाईसी सलेक्शन, लाटरी लगने, लकी ड्रा विजेता नॉमिनेशन,फेसबुक इस्टाग्राम ट्विटर मे अंजान फ्रेंड रिक्वेस्ट,चैट से बचने,तथा शराब सेवन कर वाहन न चलाये, मोटर साइकल में तीन सवारी सफर न करें, हेलमेट पहन कर मोटर साइकल चलाने और यातायात नियमो का पालन करने, फेरी वाले, कंबल व अन्य सामग्री बेचने वाले, सोना चांदी गहनो की सफाई के नाम पर धोखाधडी करने वाले अंजान लोगों के गांव में आने पर पुलिस को तत्काल सूचना देने , घरेलु हिंसा, महिला संबधी अपराध,टोनही प्रताडना,पोस्को एक्ट,प्रसूती आधार कार्ड लिंक, केवाईसी लिंक, ओएलएक्स, चिटफंड, वाट्सअप, फेसबुक व इस्टाग्राम में अश्लील विडियो व फोटो, जाति धर्म के प्रति लोगो के भावना को ठेस न पहुचे इस प्रकार की मैसेज भेजेने लाईक करने से बचने, बच्चो को विद्यालय भेजने , अनावश्क रोड में चक्का जाम नही करने, नशा नही करने और मानव जीवन में शिक्षा के महत्व पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। गांव में किसी प्रकार की अपराध घटित होने पर तुरंत थाना में सूचना देने की समझाइश दी गई। तथा कांस्टेबल भर्ती के बारे में बताकर अधिक से अधिक लोगों को फॉर्म भरने तथा नजदीक के थाना में आयोजित निःशुल्क प्रशिक्षण का लाभ लेने कहा गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा महिलाओं को अपने परिवार के युवा एवँ बच्चों को नशा से दूर रखने तथा परिवार लोगों को यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने लगातार निर्देशित करते रहने का समझाइस दी गई, साथ ही महिलाओं को समझाइश दी गई । ज्ञात हो कि पुलिस और जनता बीच समन्वय व विश्वास स्थापित करने हेतु सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्र में चलित थाना के माध्यम से जन चौपाल लगाया जा रहा है । इस दौरान पुलिस अनुविभागिय अधिकारी अंबागढ़ चौकी अर्जुन कुमार कुर्रे ,थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी बृजेश सिन्हा एवं अन्य थाना स्टाफ उपस्थित रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *