मानपुर ब्लॉक में ग्राम पंचायत कोराचा, हलोरा और कदाड़ी में पेसा दिवस का आयोजन

0
1
Spread the love

राजनांदगांव। आदिवासी एवं वन पर निर्भर समुदायों के सशक्तिकरण के लिए जन कल्याण सामाजिक संस्थान ने 24 दिसंबर को मानपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत कोराचा, हलोरा और कदाड़ी में पेसा दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आदिवासी पुरुष-महिलाएं, ग्राम सभा सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पेसा अधिनियम (पंचायत उपबंध अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार अधिनियम, 1996) के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करना और ग्राम सभा को सशक्त बनाना था। आयोजन में ग्राम सभा के अधिकार, दायित्व, निर्णय प्रक्रिया के साथ-साथ जल-जंगल-जमीन और पारंपरिक संसाधनों पर समुदाय के अधिकारों पर विस्तार से चर्चा की गई।
संस्थान के प्रतिनिधि किशन सिंह साहू ने बताया कि पेसा कानून आदिवासी और वन पर निर्भर समुदायों को स्वशासन का अधिकार देता है। यह कानून ग्राम विकास से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय ग्राम सभा के माध्यम से लेने का प्रावधान करता है। उन्होंने ग्रामवासियों को नियमित ग्राम सभा आयोजित करने, सामूहिक भागीदारी बढ़ाने और अपने संवैधानिक अधिकारों के संरक्षण के लिए जागरूक रहने की सलाह दी।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों ने पेसा कानून के प्रभावी क्रियान्वयन, ग्राम सभा को मजबूत करने और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए सामूहिक संकल्प लिया। यह पहल आदिवासी और वन पर निर्भर समुदायों के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी गई।
इस अवसर पर वीरेंद्र शाह मंडावी सरपंच कोराचा, पिलेश्वरी भुआर्य सरपंच कदाड़ी, यशवंत कोमरे पंचायत सचिव हलोरा के अलावा गटेगहन, सम्बलपुर और खेड़ेगांव के प्रतिनिधि, मितनिना दीदी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *