उत्तरप्रदेश और स्पोर्ट्स अकादमी रायपुर ने जीता मैच, महिला वर्ग मे शिवनगर बुल्स ने शांतिनगर स्ट्राइकर को हराया

0
1
Spread the love

राजनांदगांव। 5वीं रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ हॉकी लीग अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता प्रतियोगिता के दूसरे दिन तीन मैच खेले गए। महिला वर्ग का पहला मैच शिवनगर बुल्स विरुद्ध शांति नगर नगर स्ट्राइकर्स के मध्य खेला गया, जिसमें शांति नगर स्ट्राइकर ने मैच मे 3-2 से जीत हासिल की। शांति नगर स्ट्राइकर्स की ओर से उर्वशी यादव, मोनिष्का विश्वकर्मा एवं तूलिका वर्मा ने 1-1 गोल किये, तो वहीं शिवनगर बुल्स की ओर से एकता एवं उन्नति निषाद ने अमल चौबे एवं उदित मनी साहू ने 1-1 गोल किए।
बालक वर्ग का पहला मैच उत्तरप्रदेश विरुद्ध कबीर धाम के मध्य खेला गया, जिसमें उत्तरप्रदेश प्रदेश की टीम ने कबीरधाम की टीम को 5-4 से पराजित किया। उत्तरप्रदेश कि ओर से देवेंद्र सिंह एवं हिमांशु ने 2-2 गोल किया तथा पुनीत पाल ने 1 गोल किया, वहीं कबीरधाम की ओर से मनीष राजपूत ने 2, सोम साहू एवं कोमल पाल ने 1-1 गोल किया।
बालक वर्ग का दूसरा मैच स्पोर्ट्स अकादमी रायपुर एवं जिला हॉकी संघ दुर्ग के मध्य खेल गया। मैच में स्पोर्ट्स अकादमी की टीम ने 7-3 से जीत दर्ज की। स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से लियांश सारिणी ने चार गोल तथा मनीष मौर्या ने 3 गोल किया। वहीं जिला हॉकी संघ दुर्ग की ओर से भेद चौरे ने तीन गोल अपने टीम के लिये किया।
एसईसीएल बेस्ट दर्शक का अवार्ड शांति नगर वार्ड क्रमांक 10 निवासी बाबुदास मानिकपुरी को प्रदान किया गया।
उत्कृष्ट खेल कौशल प्रदर्शन के लिए बालिका वर्ग में उर्वशी यादव को प्लेयर ऑफ द मैच, तूलिका वर्मा वर्मा को बेस्ट डिफेंडर एवं मोनिष्का विश्वकर्मा को बेस्ट स्ट्राइकर के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
बालक वर्ग के मैच मे उत्तरप्रदेश टीम से खिलाड़ी देवेंद्र सिंह को और जिला हॉकी संघ दुर्ग टीम के खिलाड़ी भेद चौरे को मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड प्रदान किया गया।
रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी राजनांदगांव हॉकी लीग के तहत खेले गए दूसरे दिन के मैच के दौरान अतिथि के रूप मे पार्षद शिव वर्मा एवं सुनील साहू, योगेश्वर सिन्हा, गुणवंत पटेल, शरद तिवारी, ज्ञानचंद जैन, जहांगीर खान, अयूब इरफान, अनुराज श्रीवास्तव, दिग्विजय श्रीवास्तव, तृप्ति निषाद, कमलेश्वरी वर्मा, सुनीता साहू, हंस कुमारी साहू, दीपमाला नायडू उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *