देर रात पहुंचे अमित जोगी, शमसुल आलम के घर पर बंद कमरे में हुई लंबी चर्चा
राजनांदगांव। शहर में रविवार देर रात राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी का अचानक राजनांदगांव पहुंचना राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना रहा। वे देर रात तुलसीपुर स्थित यश टाउन पहुंचे, जहां उन्होंने अजीत जोगी युवा मोर्चा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शमसुल आलम से मुलाकात की।
सूत्रों के अनुसार, अमित जोगी ने आलम के परिजनों से भेंट कर हालचाल जाना। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बंद कमरे में बातचीत होती रही। बैठक में संगठनात्मक मुद्दों, आने वाले राजनीतिक कार्यक्रमों और पार्टी की रणनीति को लेकर गंभीर मंथन किया गया।
अमित जोगी के अचानक दौरे से स्थानीय कार्यकर्ताओं में उत्साह और जिज्ञासा दोनों बढ़ गई। देर रात भी पार्टी कार्यकर्ताओं का आलम के आवास पहुंचना जारी रहा। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यह मुलाकात पार्टी में नई सक्रियता और आगामी आयोजनों की तैयारी की ओर संकेत करती है।
इस अवसर पर जोगी युवा मोर्चा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शमसुल आलम के साथ शहर अध्यक्ष बिलाल सोलिन खान, शैलेन्द्र वासनिक, प्रतीक साहू, मुकेश साहू, ऋषभ, साहिल, आकाश आदि कार्यकर्ता व परिवारजन उपस्थित रहे।
