औंधी क्षेत्र में दो दिन से बीएसएनएल सेवा ठप
औंधी – बीएसएनएल के उच्चाधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने की वजह से मंगलवार एवं बुधवार शाम तक औंधी क्षेत्र में बीएसएनएल की सेवाएं बंद है। बीएसएनएल की सेवाएं ठप्प होने की वजह से बैंकों, शासकीय कार्यालयों तथा निजी व्यापारियों के कार्य प्रभावित हो रहे है। बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को मंगलवार से बुधवार तक दिन भर परेशानी का सामना करना पड़ा।
तहसील मुख्यालय होने के बावजूद बीएसएनएल की सर्विस के लिए विभागीय उच्चाधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने की वजह से कंपनी के उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है। विभाग लापरवाही की वजह से आए दिन बीएसएनएल की सेवाएं प्रभावित होती हैं। बीएसएनएल के मोबाइल, इंटरनेट तथा लैंड लाइन सेवाएं पूरी तरह से ठप है।
दूसरे दिन बुधवार को भी दिन भर बीएसएनएल की सेवाएं बंद होने से बैंकों का लेन-देन, शासकीय दस्तावेजो तथा योजनाओं का रिकार्ड, इंटरनेट कैफे आदि सेवाओं के साथ ही साथ लैंडलाइन, मोबाइल पूरी तरह से बंद है। बीएसएनएल की सुस्त सेवा ने लोगों को दो सिमकार्ड वाले मोबाइल रखने के लिए मजबूर कर दिया है गनीमत है की जिओ का नेटवर्क है पर महंगा प्लान होने के बाद भी लोगो को जिओ सिम का सहारा लेना पड़ रहा है।
रिपोर्ट by – मोहन मलगामे
