(मोहला) आपातकाल में डायल 1070 में कॉल सहायता प्राप्त करें
मोहला – राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली तथा सी-डेक तिरुवनंतपुरम एवं राज्य सरकार के सहयोग से आपदा प्रबंधन के दौरान नागरिकों को सुविधा और सहायता पहुंचाने के लिए डायल 1070 सेवा शुरू किया गया है। आपातकालीन के दौरान कोई भी नागरिक डायल 1070 में कॉल कर सहायता व सेवा प्राप्त कर सकते हैं। जन समुदाय से अपील किया गया है कि आपातकालीन जैसे बाढ़, अग्नि दुर्घटना, आकाशीय बिजली दुर्घटना, सर्प दंश जैसे प्राकृतिक आपदा के दौरान उक्त नंबर पर कॉल कर सहायता लिया जा सकता है।
